कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ सीएमएचओ डा.निर्मल कुमार जैन ने जिले में डेंगू व मौसमी बीमारियों को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर संचालित अवैध क्लिनिक, नीम हकीम व झोलाछाप चिकित्सकों एवं बिना पंजीकृत चल रहे क्लीनिक आदि के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में संचालित सभी अवैध क्लिनिक एवं लैबोरेट्री की जांच कर उनके दस्तावेजों की गहन जांच के निर्देश भी दिए हैं। सीएमएचओ डा.जैन ने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध जांच कर उचित व प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
2023-10-10