नारेहड़ा/संजय जोशी
राजपूत समाज की ओर से इस बार दशहरा मिलन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। रविवार को कोटपूतली तंवरावाटी दशहरा मिलन समारोह को लेकर पूर्व प्रधान एवं संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर की अध्यक्षता में बनेठी गांव में पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें दशहरा मिलन समारोह के संबंध में विस्तृत चर्चा किए जाने के साथ ही रुपरेखा बनाई गई। मीटिंग में सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह, पूर्व सरपंच गजराज सिंह, पूर्व सरपंच सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, बेगसिंह, रमेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, देवी सिंह, मानसिंह, बिजेंद्र सिंह, उदयबीर सिंह, तेजसिंह, हनुमान सिंह, विजयपाल सिंह, राजकुमार सिंह सहित राजपूत समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
2023-10-08