प्रथम पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
स्वयंसेवी संस्था आओ साथ चलें द्वारा कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल परिसर में आयोजित किया जा रहा प्रसादम अभियान बड़ी संख्या में जरुरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। शुक्रवार को अभियान में स्व.पांची देवी पत्नी प्यारेलाल पायला निवासी बड़ाबास, कोटपूतली की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र एडवोकेट मनोज पायला पार्षद द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डा.विष्णु मित्तल की पहल पर विगत 5 जुलाई 2019 से उक्त अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के स्थानीय संयोजक आनंद मित्तल एडवोकेट ने बताया कि अभियान में लोग जन्मदिवस, पुण्यतिथि, वर्षगांठ सहित अन्य उल्लेखनीय दिवसों पर स्वयं की ओर से भी भंडारे का आयोजन कर रहे हैं। उक्त अभियान को क्षेत्रवासियों की काफी सराहना मिल रही है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग भी इससे जुड़ रहे हैं। इस मौके पर रामकुमार पायला, देशराज पायला, सतपाल कसाना, दलीप कुमार, राहुल शर्मा, ईश्वर, विजय कुमार, बिनेश, दयाराम टेलर व महिपाल राजपूत सहित अनेक लोगों ने अपनी सेवाएं दी।
Share :