कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के रामसिंहपुरा स्थित उप कारागृह में शुक्रवार को समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योगाचार्य लक्ष्मीनारायण शर्मा ने कपालभाती, अनुलोम-विलोम, भुजंगासन, चक्रासन सहित विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं सिखाई और योगाभ्यास भी करवाया। रतनलाल शर्मा ने कहा योग हमें निरोग बनाता है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रात: कुछ समय निकाल कर योग करना चाहिए। जो लोग किसी कारणवश गलत कार्य के कारण कारागह में पहुंचे हैं, उन्हें समाज से जोडऩे के लिए मन परिवर्तन के लिए हमें प्रयास करने चाहिए। उप कारापाल प्रेमप्रकाश मीणा ने सभी कैदियों को सुधार की ओर प्रेरित करते हुए रतनलाल शर्मा द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। योगाचार्य लक्ष्मीनारायण शर्मा ने योग से होने वाले फायदे गिनाते हुए योग को स्वस्थ शरीर और स्वच्छ मन का मार्ग बताया। इस दौरान हनुमान प्रसाद, रामप्रकाश यादव, तूफान सिंह, जितेंद्र मीणा व उपेंद्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2023-10-13
mzh16b
pkzynd
82hs9g
qsfgyf
ki1b1j
j7aimb
iy51qs