कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र में घायल बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा में समर्पित एलएसआई गोविन्द भारद्वाज की पशुपालन विभाग में सेवा करते दस वर्ष पूर्ण होने पर अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत-सम्मान किया। समाजसेवी रतनलाल शर्मा के साथ लोगों ने पावटा के भांकरी ग्राम स्थित उनके निवास पर पहुंचकर लोगों ने भारद्वाज का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। इसके अलावा क्षेत्रवासियों ने संस्कृत दिवस पर राज्यस्तर पर सम्मानित होने वाले पं.डा.गौरीशंकर शर्मा का भी स्वागत किया। इस मौके पर प्रवीण यादव, अशोक शर्मा सदारशहर चूरु, रामदेव सोनी, दीपक कौशिक (बनेठी), लोकेश चौधरी अलवर, मदन सैनी, मोहित शर्मा, मामराज कुमावत, डा.राजकुमार चौहान आदि लोग मौजूद रहे। पं.शर्मा ने कहा कि हमें बेजुबान पशु-पक्षियों की रक्षा व सेवा में सदैव तत्पर रहना चाहिए।
2023-10-08