कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के श्रीकृष्ण महिला छात्रावास में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों छात्रावासों में रहकर अध्ययन करते हुए राजकीय सेवा में (शिक्षक, वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता वर्ग) में चयनित हुई समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि यादव समाज के अध्यक्ष रामावतार यादव देवता की अध्यक्षता व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव पूर्व गिरदावर के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश महासचिव रामनिवास यादव पूर्व तहसीलदार, गिरधारीलाल यादव, प्राचार्या मनोरमा यादव, राजेन्द्र यादव, प्रो.सुरेश यादव, सरपंच जगदीश यादव, रघुवीर सिंह यादव, रामकरण खोला, पृथ्वी सिंह के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाओं का माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। ज्ञात रहे कि कि छात्रावास में रहकर तैयारी कर सफलता प्राप्त करने वाली आठ प्रतिभाओं सहित बीस नवचयनित शिक्षक, वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याताओं व अन्य का सम्मान किया। गीता यादव अध्यापिका ने एथलेटिक्स छात्रा को 11 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। वक्ताओं ने नवचयनितों व अध्ययनरत छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा देते हुए हरसंभव सहयोग करने का संकल्प दोहराया। संचालन प्रवक्ता रामकरण यादव ने किया। इस दौरान वार्डन सुमन यादव, अरविन्द यादव, उमराव पहलवान, हरीराम पहलवान, प्रकाश झाड़ावाली, गुलझारी लाल, सुखपाल, लालाराम कोषाध्यक्ष, मोहरसिंह पूर्व सरपंच, दिनेश यादव, अमीचंद डाबड़, रिछपाल, सतपाल यादव, सतवीर यादव, हनुमान प्रसाद, महेन्द्र यादव, सुबेसिंह सहित काफी संख्या में प्रबुद्धजन लोग मौजूद रहे। समाज के अध्यक्ष रामावतार यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।
2023-10-08