पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
पनियाला ने हरियाणा बॉर्डर पर की कार्रवाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सीमा पर चल रही नाकाबंदी के दौरान पनियाला थाना पुलिस ने एक लक्जरी कार से धारदार हथियार जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसकी कार को भी जब्त कर लिया है। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देश पर एएसपी दिनेश कुमार यादव एवं डीएसपी मदनलाल जैफ के निर्देशन में चुनाव के मद्देनजर हरियाणा सीमा स्थित गोनेड़ा चेकपोस्ट पर विशेष जांच अभियान अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत हरियाणा की ओर से आई एक ऑडी को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें एक धारदार हथियार (खुंकरी) बरामद हुआ था। पुलिस ने कार चालक जगदीश सिंह पुत्र बलविंदर सिंह जट निवासी हीरा नगर, अंबाला सिटी से हथियार के बारे में पूछताछ की तो वह न कोई संतोषजनक जवाब दे सका और न ही हथियार के बारे में कोई लाईसेंस मिला। पुलिस ने हथियार व कार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त की गई ऑडी कार की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि बरामद हथियार की कीमत 500 रुपए आंकी गई है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.info/register?ref=P9L9FQKY
ozonq3