पनियाला थाना पुलिस ने की कार्रवाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले की पनियाला थाना पुलिस ने जुआ खेलते दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1300 रुपए जुए की रकम जब्त की है। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रायकरणपुरा गांव में पहुंच तो वहां हवासिंह (24) पुत्र कृष्ण कुमार गुर्जर निवासी अमरपुरा व सतीश कुमार (30) पुत्र चौथमल यादव निवासी नयागांव ताश-पत्ती की आड़ में जुआ खेलते पाए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरामद 1300 रुपए जुए की रकम जब्त कर ली।
4nuska
csy8hp
qm9pfj
tl7qlj
7itd1j
fueug2
uhrsmr
uhrsmr
n0e8wp
vtw1vj