कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल का जन आर्शीवाद कार्यक्रम निरन्तर जारी है। उन्होंने मंगलवार को ग्राम खेडक़ी वीरभान, श्यामवाली ढ़ाणी, बनका, खरखड़ी, रामसिंहपुरा, गोपालपुरा का दौरा किया। ग्रामीणों ने नारों के साथ पटेल का स्वागत किया। इस दौरान पटेल ट्रैक्टर रैली के साथ गांवों व ढ़ाणियों में पहुंचे। महिलाओं ने लोकगीतों के साथ स्वागत किया। पटेल ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा सरकार बन रही है। सरकार बनने पर कोटपूतली में गरीब को गणेश मानकर सेवा करेंगे। पीएम मोदी ने हमेशा गरीब कल्याण के लिए कार्य करते हुए सर्वाधिक योजनाएं बनाई हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त सुशासन देने के लिए कार्य करेगी। कोटपूतली ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भाजपा सभी जाति वर्गो को साथ लेकर चलेगी। विशेष तौर पर कोटपूतली की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर व बनवारी लाल यादव, भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, कार्यालय प्रभारी जयराम सिंह गुर्जर, सरपंच सोनू चौधरी, मंडल अध्यक्ष रमेश रावत, किसान नेता रोहिताश कसाना, मुकेश कसाना, भाजपा नेता दिनेश मित्तल, जेपी कोटिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
2023-11-21

I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Chỉ trong 5 năm ngắn ngủi, xn88 đăng nhập đã ghi nhận hơn 5,2 triệu người dùng đăng ký trên toàn hệ thống, với mức tăng trưởng trung bình 48% mỗi quý – một con số ấn tượng mà không phải tân binh nào cũng làm được.