कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र धर्मवीर पहलवान ने कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीतने में कामयाबी पाई है। राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में धर्मवीर धानका पुत्र रोहिताश निवासी अजीतपुरा ने 55 किग्रा. वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुरेन्द्र यादव एवं मालीराम मीणा ने छात्र को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
2023-12-11
mud72p
psf1yp
yx26kb
8ykck4
x3f5o4
jvdact
cxsgwe
4ivc8j
pwja3s