कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करने हेतु चिकित्सा विभाग की ब्लॉक स्तरीय बैठक ब्लाक सीएमएचओ डा.बिजेय यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। डा.यादव ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में जागरुकता प्रदान करना, अन्तिम छोर तक उनकी शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करना, लाभार्थियों का पंजीकरण व जांच करना तथा उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यक्रम के अन्तर्गत यात्रा जिस आयुष्मान मन्दिर पहुंचेगी, वहां प्राथमिकता के आधार पर नई ब्रान्डिंग करवाई जाएगी। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर वेलनेस गतिविधियां सम्पादित की जाएगी। साथ ही हाईपरटेंशन एवं डायबिटिज के मरीजों की स्क्रीनिंग कर दवाईयां वितरण की जाएगी। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मेले में सम्पन्न विभागीय गतिविधियों का इन्द्राज पोर्टल पर किया जाएगा। बैठक में डा.पवन सैनी, डा.मनोज सांखला, डा.राहुल शर्मा, डा.अनिल यादव, डा.दिलीप पंवार, डा.सुरेन्द्र, नरेश कुमार, विजय तिवारी, प्रेमप्रकाश सैनी, महेन्द्र कुमार स्वामी, रोहिताश सैनी, महेश चंद आदि मौजूद रहे।
2023-12-14
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.info/en/register?ref=JHQQKNKN
te46eo