कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली नगर परिषद् पार्क के पास स्थित एयू बैंक के बाहर खड़ी एक बाइक चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक, धर्मपाल गुर्जर पुत्र माडूराम निवासी पूरणनगर, कोटपूतली ने अपनी मोटरसाईकिल एयू बैंक के बाहर खड़ी की थी। कुछ समय बाद वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली। काफी तलाश के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं लगा तो उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।
2024-02-10
fjc7sd
gagh0w
ecy3gs
sf4y3d
sa4fmp
0e2jru
geyu49
z7wc05