पल्स हॉस्पिटल में हुआ यात्रा का भव्य स्वागत
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कश्मीर शारदा पीठ से महाकुंभ अमृत कलश यात्रा कोटपूतली पहुंची। इस दौरान पल्स हॉस्पिटल के निदेशक डा.महेन्द्र सिंह पलसानिया और उनकी टीम द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ के पीठाधीश्वर रुद्रनाथ विशाल के सानिध्य में पहुंची यात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। डा.महेन्द्र सिंह पलसानिया ने विधि-विधान से अमृत कलश का पूजन किया। कार्यक्रम में पीठाधीश्वर रुद्रनाथ ने कहा कि सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ इसका प्रचार-प्रसार कर जन-जन तक संदेश को पहुंचना है। यह यात्रा राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए चलाई जा रही है। डा.महेंद्र सिंह पलसानिया ने कहा कि विश्व बंधुत्व की भावना पैदा करना और आपसी भाईचारे के भाव को बढ़ाना है। भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रचार करना और इसके संरक्षण में योगदान देना हमारा कर्तव्य है। इस दौरान डा.महेश अग्रवाल, डा.विष्णु कुमार सैनी, डा.राघवेंद्र चौधरी, डा.विवेक चौधरी, डा.गोविंद कहार, डा.दनिशा भंडारी, डा.अशोक, डा.सुमित, डा.नंदिनी, डा.विक्रम तथा अभिषेक चौधरी व विष्णु गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
kanbbx
r9gkic
wsiuef
52r4jk
myndr0
yv2mgi
aw21mf
bund2a