कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
रविवार को कोटपूतली की फल-सब्जी मंडी रविवार को देशभक्ति नारों से गूंज उठी। सामाजिक कार्यकर्ता रतनलाल शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे वंदे मातरम कार्यक्रम के तहत चीन, तुर्की और अजरबैजान के उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान किया गया। मंडी व्यापारियों ने एकजुट होकर कहा कि कोटपूतली मंडी का व्यापार देश के लगभग 15 राज्यों से जुड़ा हुआ है और वे अन्य राज्यों की मंडियों में भी इस संदेश को लेकर जाएंगे। व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि यह दुश्मन देशों को आर्थिक रुप से जवाब देने का समय है, जिन्होंने भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दिया और पाकिस्तान का साथ दिया। कार्यक्रम में शुभम, रामकरण यादव, आशीष शर्मा, विक्रम जांगिड, आशीष जांगिड, नवीन व रोशन सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
2025-05-18
th8871
6pxmtq
0bvedn
ya5n5e
ya5n5e
im1fbu