कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के श्री कृष्ण लॉ कॉलेज की सहायक आचार्य पूनम ढाका को महाराज ग्लोबल विनायक यूनिवर्सिटी जयपुर ने विधि क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोध कार्य प्रोफेसर महेन्द्र तिवारी के निर्देशन में किया। इस उपलब्धि पर कॉलेज के चेयरमैन रामसिंह यादव ने डा.पूनम ढाका को सम्मानित किया। इस दौरान निदेशक देवेश यादव, प्राचार्य डा.मनोज जाखड़, सहायक आचार्य जयदेव, डा.बलवान सिंह, महेश यादव, संदीप सैन, नरेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
2024-08-25
spv01g
kg6qrj
2o7ckd
bzw162
ge87xi
przw4q