दोनों पक्षों ने दर्ज कराए गए मुकदमे
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के बसई गांव में आपसी विवाद को लेकर मामा और भानजे के बीच मारपीट हो गई। मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस थाने में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। एक पक्ष के भानजे रविन्द्र सिंह जाट निवासी फतेहपुर बानसूर की मानें तो वह अपने बड़े भाई नरेन्द्र व भतीजे चिराग के साथ सांगटेड़ा में अपने मिलने वाले दीपक को 5 लाख रुपए देने के लिए आया, किन्तु उसने कुछ बाद आने के लिए कहा तो वे तीनों बसई गांव में अपने मामा बस्तीराम के घर चले गए। पीडि़त के अनुसार, वह अपनी नई गाड़ी लेकर गया था और रुपए गाड़ी के डैशबोर्ड में रखे थे। बसई पहुंचने के कुछ देर बाद मामा बसतीराम, उनके बेटे रविन्द्र, पूरण, मामा रामौतार के बेटे विक्रम व मनोज उसकी नई गाड़ी देखने के बहाने उसकी कार में बैठ गए। इसी बीच उसके मामा बस्तीराम ने डैशबोर्ड में रखे 5 लाख रुपए निकाल लिए। उसने मना करते हुए खूब समझाया कि ये रुपए किसी दूसरे को देने हैं, लेकिन वे नहीं माने और वे मारपीट पर उतारु हो गए। आरोप है कि काफी जिद-बहस होने के बाद सभी लोगों ने दोनों भाईयों के साथ मारपीट शुरु कर दी और 5 लाख रुपए हड़पकर सोने की चेन भी छीन ली। वहां से भागते समय उनकी गाड़ी के आगे ट्रैक्टर लगा दिया और गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। इधर, दूसरे पक्ष के बसई निवासी मामा बस्तीराम जाट ने मुकदमा दर्ज कराया है। बस्तीराम का आरोप है कि उसके भानजे रविन्द्र व नरेन्द्र तथा बबली निवासी जागावास और 5-6 अन्य लोग दो वाहनों में सवार होकर उसके घर पहुंचे। आते ही सभी लोग गाली-गलौच करने लगे। जब हम लोगों ने विरोध जताया तो सभी लोगों ने अपने साथ लाए लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए महिलाओं से अभद्रता की। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो सभी लोग धमकी देते हुए वहां से भाग गए। मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। घटना के मूल कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।