कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है। प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय, पावटा के प्राचार्य अश्विनी जैन ने बताया कि वे कंडिडेट्स जो नवोदय विद्यालय समिति की इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे अपने अभिभावकों की सहायता से आवेदन पत्र भर सकते हैं। साथ ही वे अभिभावक भी जो अपने बच्चे का प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हों, वे भी ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। ज्ञात रहे कि इस परीक्षा में जिले में राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त अन्य विद्यालयों में सत्र 2024-25 के कक्षा 5 में अध्ययनरत और जिले की तहसीलों के मूल निवासी विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में कंडीडेट्स का सलेक्शन टेस्ट के बेसिस पर होता है। यह प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित होती है और इसमें मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेट्स को स्कूल में एडमिशन मिलता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 18 जनवरी 2025 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
hn4o9j
fys9ee
v3ojsd
h6gmj3
osarb1
14x9c2