कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मकर संक्रांति पर फें्रड्स क्लब कोटपूतली के तत्वावधान में कर्मचारी कॉलोनी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एडवोकेट्स-इलेवन, डॉक्टर-इलेवन और टीचर्स-इलेवन टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाराम गुर्जर व उप प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र रहीसा ने किया। प्रथम मैच में टॉस जीतकर डॉक्टर-11 ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। कप्तान डा.पुष्पेंद्र व उप कप्तान डा.महेश कसाना ने ओपनिंग बैटिंग की। मैच में डॉक्टर-11 ने बाजी मारी। सेमीफाईनल मैच में अधिवक्ता बार एसोसिएशन द्वितीय टीम और टीचर्स-11 विजेता रही। जिनके मध्य फाइनल मैच हुआ। जिसमें टीचर्स-11 ने टॉस जीतकर कप्तान कृष्ण कसाना ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। अधिवक्ता संघ-2 टीम के कप्तान कमल खटाना ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। मैच में टीचर्स-11 के खिलाड़ी हंसराज पायला व विक्रम घांघल ने अर्धशतकीय पारी खेली। अधिवक्ता बार एसोसिएशन की टीम में चेतराम रावत व नीरज ने अर्धशतक लगाए। सतीश सराधना व हवासिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। फाइनल मैच के अम्पायर प्रधानाचार्य पूरण कसाना व देवेंद्र सिरोहीवाल रहे। टीचर्स-11 के कप्तान कृष्ण कुमार व रमेश कुमार एवं हीरालाल ने दो-दो विकेट लिये। विजेता टीम अधिवक्ता बार एसोसिएशन-2 टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीतकर लक्ष्य हांसिल कर लिया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज नीरज कुमार तथा फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच मनीष मुक्कड़ रहे। प्रो.जगराम कसाना व नरेंद्र रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
2024-01-14