विजय कुमार सह मंत्री चुने गए
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सेवा भारती समिति, कोटपूतली के तत्वावधान में प्रस्तावित श्रीराम जानकी पंचम सर्वजातीय विवाह आयोजक समिति की बैठक संयोजक रमेश बंसल किताब वाले की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समिति के प्रांत सह मंत्री महेश गोयल ने बताया कि अभी तक 7 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो गया है। गोयल ने कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक जोड़ों का पंजीकरण कराने की बात कही। संयोजक रमेश बंसल ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है। बैठक में समिति के कोष के संबंध में चर्चा भी की गई।
समिति के जिलाध्यक्ष प्रवीण भूषण ने कार्यकर्ताओं की सहमति से वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार आर्य को नगर सह मंत्री पद पर नियुक्त किया। बैठक में जिला सामाजिक आयाम प्रमुख रतन मोरीजावाला, जिला सह मंत्री बीना सोनी, जिला स्वास्थ्य आयाम प्रमुख भूपेंद्र सोनी, जिला संरक्षक शिवकुमार गोयल, जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बालास्या, जिला प्रचार मंत्री सीताराम गुप्ता, नगर मंत्री छाजूराम सैनी, पुरुषोत्तम सोनी, सत्यनारायण कौशिक, टेकचंद टेलर, लालचंद लोदिका, सुनीता अग्रवाल, सुरेंद्र पालीवाल, पूरणमल चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share :