कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बसपा जिला कोटपूतली-बहरोड़ के तत्वावधान में शहर के मोरीजावाला धर्मशाला में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नर्बदा प्रसाद अहिरवार केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी, भगवान सिंह बाबा केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर, एडवोकेट प्रेम बारुपाल प्रदेश अध्यक्ष, सीताराम गोठवाल जोन प्रभारी और दीपचंद आर्य जिला प्रभारी ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीवान चंद जोया ने की। मुख्य अतिथि अहिरवार ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन कर भविष्य की रणनीति तैयार करना आवश्यक है, ताकि संगठन की जड़ें विशेष रुप से ग्रामीण क्षेत्रों में और मजबूत हो सके। अन्य वक्ताओं ने भी विचार साझा करते हुए कहा कि बसपा केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक सामाजिक मिशन है, जिसका उद्देश्य शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्गों को सशक्त बनाना है। पार्टी सामाजिक समानता और सम्मान के अधिकार के लिए लगातार संघर्षरत है। सम्मेलन में धर्मचंद सैनी, एडवोकेट ओमवीर मोरोडिया, बनवारी लाल रजक, हजारीलाल सोरल, महेश गोठवाल, मोहनलाल मीणा, गिरिराज आर्य, रियाज खान, लेखराज गुर्जर, राकेश गुर्जर, नरेश वाल्मीकि व धर्मपाल आर्य सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2025-05-06
tmx7o3
urz415
2qrevz
ekmnwf
c745ad