विश्व मजदूर दिवस पर विधिक जागरुकता कार्यशाला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
हंस कॉलेज में मंगलवार को विश्व मजदूर दिवस पर तालुका विधिक सेवा समिति कोटपूतली के तत्वावधान में विधिक जागरुकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें लॉ विद्यार्थियों ने श्रमिकों के अधिकारों को लेकर समाज में जागरुकता फैलाने का संकल्प लिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दीपशिखा, शीतल, सपना, पूजा, प्रियंका, यशवंत, हेमंत, जितेंद्र व अनूप ने मजदूरों को उनके अधिकारों जैसे उचित वेतन, सुरक्षित कार्यस्थल, स्वास्थ्य सेवाएं और आराम के समय के बारे में सरल और प्रभावशाली अंदाज में जानकारी दी। पीएलवी दीपेंद्र सिंह ने श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया। संस्थान के निदेशक उमेश बंसल ने कहा कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, काम की अवधि व मुआवजा जैसे श्रम कानूनों की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। कॉलेज प्राचार्य डा.प्रेम प्रकाश यादव ने सभी से आह्वान किया कि निर्माण श्रमिक, सफाई कर्मचारी, घरेलू कामगार और कृषि श्रमिकों के साथ समानता का व्यवहार करें और उनके अधिकारों का सम्मान करें। इस मौके पर सहायक आचार्य निशा मिश्रा, आयुषी मान, राहुल सोनी, सरोज, पिंकी सैनी, दिनेश सैनी, राजकमलेश्वर और इंद्रलाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
7ilbg4
dwfjnj
iwx4j1
pvjpb4
pvjpb4
h9nxim
sildenafil tablets: PharmaDirecte – fond de teint vichy dermablend 3d