कलेक्टर-एसपी ने संगठनों के साथ की मीटिंग, शांति व्यवस्था की अपील
एसपी वंदिता राणा बोली: कोई बदमाशी हुई तो कार्रवाई होना तय
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू करने के विरोध में 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर एससी-एसटी वर्ग जोर-शोर से जुटा हुआ है तो वहीं जिला प्रशासन भी पूरे एक्टिव मोड़ में है। इसे लेकर मंगलवार को कलेक्टर कल्पना और एसपी वंदिता राणा ने एससी-एसटी समाज के पदाधिकारियों से लेकर व्यापारियों की एक मीटिंग ली। उन्होंने सभी संगठनों से अपील की है कि सभी सामाजिक संगठन और व्यापारिक संगठन एक दूसरे का सहयोग करते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और और शांति व्यवस्था बनाए रखें। इस दौरान मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष सुबेसिंह मोरोडिय़ा, मीणा समाज के अध्यक्ष दिनेश मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि आंदोलन के दौरान कोई उपद्रव नहीं होगा। शांतिपूर्ण तरीके से अहिंसात्मक आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे नगर परिषद् पार्क में लोगों का आना शुरु हो जाएगा। सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में लोग रैली के साथ रवाना होंगे और प्रमुख मार्गों से होते ही कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान नगर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मैथली शरण बंसल, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष होशियार सिंह सहित अनेक पदाधिकारियों ने बंद का समर्थन करते हुए रैली का निर्धारित रुट चार्ट साझा करने और निर्धारित रुट चार्ट से ही रैली निकालने की बात कही, ताकि व्यापारियों व आमजन को कोई परेशानी नहीं हो। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व एसपी वंदिता राणा ने कहा कि बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सभी जिम्मेदारों को प्रयास करना होगा। एसपी राणा ने कहा कि समाज के पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय कर लें। जिले में आंदोलन के दौरान कोई भी संगठन अशांति न फैलाएं और एक-दूसरे का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ेगा तो उसके खिलाफ निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी।
अनिवार्य सेवाएं रहेगी सुचारु
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि बंद के दौरान एम्बुलेंस सेवा, अस्पताल, दवाईयों की दुकानें, दूध व सब्जी जैसी अनिवार्य सेवाएं सुचारु रुप से जारी रहेगी। बैठक में एडीएम योगेश कुमार डागुर, एएसपी नेमसिंह तथा शालिनी राज, एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक, तहसीलदार सौरभ गुर्जर सहित अनेक अधिकारी व संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आंदोलन की होगी वीडियोग्राफी
बंद के दौरान आंदोलन पर पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। एक तरफ जहां संगठनों की ओर से वीडियोग्राफी होगी तो वहीं पुलिस भी वीडियोग्राफी कराने के साथ-साथ आंदोलनकारियों पर कड़ी नजर रखेगी। रैली वाले रास्ते और बाजारों सहित हाईवे से लेकर अन्य प्रमुख सडक़ों पर जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इधर, पुलिस थाने में एसडीएम बृजेश चौधरी, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक व थानाधिकारी राजेश शर्मा ने भी व्यापारियों की अलग से मीटिंग ली और भारत बंद आंदोलन पर चर्चा की। बैठक में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मैथली शरण, होशियार सिंह कसाना, जितेंद्र चौधरी, सूर्यकांत बीदाणी, किशन बंसल, ख्यालीराम सैनी, गुरुप्रसाद अग्रवाल, रुपसिंह शेखावत, अनिल अग्रवाल, सुभाष सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Share :