चहुंओर बाधित रहा ट्रैफिक, कहीं आधे घंटे तो कहीं एक घंटे तक फंसे रहे लोग
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बीते तीन दिनों से रक्षाबंधन पर्व पर राखी बंधवाने के लिए गाडिय़ों से लोगों की आवाजाही के कारण शहर के विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी शहर के मुख्य चौराहे से लेकर बानसूर मोड़ तक दोनों तरफ तथा एलबीएस कॉलेज और डाबला रोड़ के आसपास लगे जाम में वाहन चालक खासे परेशान हुए। चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस तो तैनात रही, लेकिन वाहनों की भरमार और अतिक्रमण के चलते वे बेबस नजर आए। पहले से ही जाम की समस्या से जूझ रहे कोटपूतली में रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़ और एकाएक बढ़े आवागमन के चलते शहर में यातायात व्यवस्था चौपट नजर आई। लोग आधे से एक घंटे तक जाम में जूझते रहे। सडक़ों पर बसों, कारों व बाइकों की लंबी कतारें लगी रहीं। राखी बंधवाने के लिए वाहन में सवार होकर जा रहे लोग उमस भरे मौसम में लगे जाम के चलते हलकान रहे। आगामी एक-दो दिनों तक हाईवे से लेकर शहर की प्रमुख सडक़ों व बाजारों में भीड़ रहने की संभावना है। लोगों ने यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात करने की मांग की है।
k3j52p
ynvedh
dkhwwi
3haa2m
0gr61h