कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेरीबांध स्कूल की तीन छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बेरीबांध ग्राम स्थित राजकीय उमावि के प्रधानाचार्य शिवचरण जाखीवाल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता राजकीय उमावि आंतेला-पावटा में आयोजित हुई थी। जिसमें लंबी कूद में छात्रा गुड्डी ने द्वितीय स्थान, 3 किलोमीटर वॉक में सरिता गुर्जर ने द्वितीय स्थान व 3 किलोमीटर दौड़ में पूजा गुर्जर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया। गुड्डी का राज्य स्तरीय टीम में चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर प्राचार्य सहित शिक्षक रोहिताश यादव, हरसहाय छावड़ी, नवल कुमार, चिरंजीलाल आर्य, कृष्ण कुमार सैनी, महेशचंद यादव, मातादीन यादव, राकेश मीणा, श्रीमती नीतू मीना व हंसा चौधरी आदि ने छात्राओं और पीटीआई कैलाशचंद यादव का स्वागत किया।
2023-10-26