16 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं सभा आयोजित करने पर सहमति
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से हंसराज पटेल को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद समर्थक व कार्यकर्ता रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसे लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक चुनाव कार्यालय पर विधानसभा संयोजक जयराम सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें 16 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक चुनाव कार्यालय पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। संयोजक जयराम गुर्जर ने प्रत्येक बूथ तक कांग्रेस सरकार की विफलताओं के साथ-साथ क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था से आमजन को अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान विधानसभा विस्तारक मोहर सिंह, नगर मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला, उत्तर मंडल अध्यक्ष रमेश रावत, दक्षिण मंडल अध्यक्ष कैलाश स्वामी, पश्चिम मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, उप प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र रहीसा, एडवोकेट महेश रहीसा, मगन सिंह शेखावत, जिला आईटी प्रभारीचेतराम रावत, शशि मित्तल, कमल कसाना, रामसिंह कसाना, राजेन्द्र डेलीगेट, नरेन्द्र डेलीगेट, हंसराज रावत, सरपंच सोनू चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।