कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले के मुंडावर थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस दिनों एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कोटपूतली एएसपी नेमसिंह और बानसूर डीएसपी सत्यप्रकाश के निर्देशन में थानाधिकारी प्रदीप कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने नाकाबंदी के दौरान वाहनों की सघन जांच शुरु की। इसी दौरान एक स्कार्पियों में सवार व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक लोडेड पिस्टल और 5 कारतूस बरामद हुए। इस पर पुलिस ने हथियार को जब्त कर आरोपी अजय पटेल उर्फ सोनू पुत्र राजेन्द्र (25) निवासी मुंडावर को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं और उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है। पुलिस टीम में एएसआई रामजस, हैड कांस्टेबल गिर्राज सिंह व धर्मपाल, कांस्टेबल योगश कुमार, चंद्रप्रकाश, सुरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार व दिनेश कुमार शामिल थे।
2024-08-19
79gpnc
08cldh
eaeely
khiufn
cd3c1q
mxluv5
tt68sy
ofutmy