कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के अशोका कोचिंग संस्थान में नारी शक्ति सम्मान के रुप में रानी लक्ष्मी बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.विमल यादव थे। इस दौरान विमल यादव सहित शिक्षाविद् पूरणचंद कसाना ने झांसी की महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में छात्र संघ की महासचिव प्रिया कुमावत ने छात्राओं को आत्म सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। निदेशक राजेश चौधरी और विक्रम कसाना ने कहा कि यह संस्थान बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ जरुरतमंद विद्यार्थियों के सहयोग में भी पीछे नहीं रहता। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
2024-11-20
uh2rjp
t4ic4w
r4tx22
qtmno1
t66lr7
73jxe0
73jxe0
auylfd
sgj4ly