भैंसलाना ग्राम स्थित शराब गोदाम में चोरी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के सरुंड थाना क्षेत्र स्थित भैंसलाना गांव के शराब गोदाम में धावा बोल अज्ञात चोर करीब 10 लाख रुपए का माल उड़ा ले गए। चोरों ने न केवल शराब की चोरी की, बल्कि गोदाम से कैमरा, इंवर्टर, लाइट व डीवीआर सहित अन्य कीमती सामान पर भी हाथ साफ कर दिया। सूचना पर सरुंड थाना पुलिस ने मौका-मुआयना कर जांच शुरु की। जानकारी के मुताबिक, रात्रि करीब 8 बजे सेल्समैन श्योराम जाट गोदाम को बंद करके अपने घर चला गया। इसके बाद रात्रि को अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और गोदाम के शटर का ताला तोडक़र वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। चोरों ने गोदाम में मौजूद अंग्रेजी व देशी शराब से लेकर बियर तक को भी नहीं छोड़ा। गोदाम संचालक के अनुसार, चोर कैमरा, इनवर्टर, लाइट, डीवीआर आदि भी समेट ले गए। जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा चोर 62 पेटी अंग्रेजी शराब, 20 पेटी बियर व 13 पेटी देशी शराब भी चुरा ले गए। इनकी कुल कीमत 4 लाख 71 हजार 930 रुपए बताई गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका-मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि मामले में अभिषेक शर्मा निवासी कांसली की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
Share :