कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में 25 जनवरी को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व एसडीएम मुकुट सिंह ने बताया कि समारोह में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं, स्थानीय ब्राण्ड एम्बेसेडर, ऑइकन्स, कॉलेज व स्कूल के छात्र-छात्राओं, सिविल सोसायटी आदि को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
2024-01-19