कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
एक नाबालिग सुबह घर से स्कूल के लिए निकला, किन्तु वह न तो स्कूल पहुंचा और न ही घर आया। मामले में उसके पिता ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पनियाला पुलिस थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, निर्माण कारीगर पिता शाम को जब अपने घर पहुंचा तो पता चला कि उसका साढ़े 17 वर्षीय बेटा अभी तक घर नहीं आया। छात्र की खोजबीन शुरु की गई तो सामने आया कि छात्र घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा और न ही वापस घर लौटकर आया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उसने पनियाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश शुरु कर दी है।
2024-01-19
e40gdo
2etw2a
shb65r
odp6ex
v3sib3
beo4fd