कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
अभिभाषक संघ, कोटपूतली की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को दोपहर 12 बजे से स्थानीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आयोजित होगा। अध्यक्ष एडवोकेट दयाराम गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रुप में प्रदेश के विधि एवं कानून मंत्री जोगाराम पटेल, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह व अनिल कुमार उपमन, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, एसपी रंजीता शर्मा आदि शामिल होंगे।
2024-02-01
bxxlob
lad6m6
y4la3l
94bwn0
wn6yoq
84hlgk
in525h