लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण के दिए निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कानून व्यवस्था सहित विभागीय एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आमजन की शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में करने, समय पर कार्यालय में उपस्थित होने, जिला स्तर, उपखण्ड, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत स्तर के समस्त अधिकारियों को कार्य दिवस पर प्रतिदिन निर्धारित समय में जनसुनवाई करने और 100 दिवसीय कार्य योजना के निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की नियमित तौर पर मोनेटरिंग करने, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निश्चित समय सीमा में निस्तारित करने की हिदायत देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों का नियमित तौर पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा अपने अधीनस्थ कार्यालय में एक मूवमेंट रजिस्टर मेंटेन करें, जिससे अधिनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनता से जुड़े इंटर डिपार्टमेंट इश्यू की चर्चा मंडे मीटिंग में करें और आपसी सामंजस्य स्थापित कर उनके समाधान का प्रयास करें। कलेक्टर ने विद्युत व जलदाय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे पीडब्ल्यूडी से सामंजस्य स्थापित कर पानी की पाइपलाइन तथा विद्युत पोल सडक़ से निर्धारित दूरी पर स्थापित किया जाए, जिससे सडक़ का विस्तारीकरण करते समय अनावश्यक शिफ्टिंग न करनी पड़े। उन्होंने सीएमएचओ को कहा कि सभी सीएचसी तथा पीएचसी में जहां डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है, वहां महिलाओं की डिलीवरी सुनिश्चित करवाने के लिए प्रभारी अधिकारियों को पाबंद करें, ताकि जिला अस्पताल पर मरीजों का भार कम हो सके और आमजन को सहूलियत मिल सके। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीणा, सीएमएचओ डा.निर्मल जैन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक सुनील मीणा, जिला जनसंपर्क अधिकारी नितिन कुमार व डीएसओ बनवारी लाल सहित लगभग सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।