पूर्व पार्षद ने नगर परिषद् आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
इन दिनों कोटपूतली शहर समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उसके बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। सेहत महकमा बीमारियों को काबू करने की दृष्टि से सभी जगह फोगिंग कराने व कीटनाशक दवाओं के छिडक़ाव के दावे तो कर रहा है, लेकिन हकीकत में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। बीमारियों की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सरकारी से लेकर सभी निजी अस्पताल में मरीजों का तांता लगा हुआ है। शहर के वार्ड संख्या 2 में भी बड़ी संख्या में लोग मौसमी बीमारियों से पीडि़त हैं। इनमें कई लोग डेंगू व मलेरिया की चपेट में आ चुके हैं। पूर्व पार्षद मनोज कुमार सैनी ने शुक्रवार को नगर परिषद् आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर वार्ड में फोगिंग कराने व कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कराने की मांग की है। सैनी ने बताया कि मच्छरों के चलते मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के कारण वार्ड के वाशिंदों में खौफ पैदा हो गया है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से वार्ड में फोगिंग कराने व कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव कराए जाने की मांग की है।
Share :