19 गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया मान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजकीय एलबीएस महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने जयपुर के भवानी निकेतन महाविद्यालय में आयोजित एनसीसी शिविर में शानदार प्रदर्शन करते हुए ड्रिल एवं गार्ड ऑफ ऑनर प्रतियोगिता में 19 गोल्ड मेडल प्राप्त किए। गोल्ड मेडल विजेता कैडेट्स में कुमकुम बारेठ, विनिता शर्मा, कुमकुम कंवर, प्रीति डोई, रजीता, सारा सैनी, अनुष्का शर्मा, तन्नु ज्योतिषी, नवीन सैन, धीरज जाट, अमित कुम्हार, शंकर, कुलदीप, सुनील यादव और विवेक सैनी शामिल हैं। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डा.आरके सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डा.पीसी जाट, प्रो.सुरेश कुमार यादव, प्रो.सत्यवीर सिंह, प्रो.कपूर चंद वर्मा, प्रो.मालीराम मीणा और प्रो.खेमचंद गुर्जर सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।
https://shorturl.fm/hevfE
https://shorturl.fm/VeYJe
https://shorturl.fm/uyMvT
gswgz5
xcwte1
eu2gzh
absuow
3clpk0
Запись на платный прием к психологу Консультация
может проходить в удобном для вас формате 230
1s8l9g
h00tei