गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मंगलवार शाम को अचानक बदले मौसम के मिजाज ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं तेज मूसलाधार बारिश ने शहर की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल दी। करीब 20 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से कोटपूतली और आसपास के इलाकों में मौसम तो खुशनुमा हो गया, लेकिन जलभराव की समस्या ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी। बारिश के बाद शहर के गली-मोहल्लों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया, जिससे घरों और दुकानों के बाहर कीचड़ और फिसलन की स्थिति बन गई। सबसे ज्यादा चिंता का विषय शहर में सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे बने, जो बारिश का पानी भरने के कारण हादसों को दावत दे रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इन गड्ढों को जल्द भरवाने और उचित संकेतक लगाने की मांग की है। बारिश से शहरवासियों को भीषण गर्मी से कुछ राहत जरुर मिली और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने ठंडी हवाओं और भीनी-भीनी बारिश का आनंद लिया। हालांकि, अधूरी तैयारी और कमजोर ड्रेनेज व्यवस्था के चलते यह राहत कुछ ही देर में असुविधा में बदल गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही नगर परिषद द्वारा नालियों की सफाई और गड्ढों को भरने का कार्य नहीं किया गया तो बरसात के दिनों में स्थिति और विकराल हो सकती है। बारिश के साथ शहर को सुशासन और सतर्कता की भी दरकार है।
d81bq8
ti9v94
zh6ev3
e6z2t6
k8rntr
h4houl
h4houl
v1ijma