विभिन्न बिन्दुओं पर दिए अफसरों को जरुरी निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने शनिवार को यहां एसपी कार्यालय में जिले भर के पुलिस अफसरों की एक जरुरी मीटिंग ली। जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए एसपी ने उन्हें जरुरी निर्देश दिए। एसपी रंजीता शर्मा ने प्रस्तावित किसान आंदोलन पर चर्चा करते हुए हर गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि इलाके में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरुरी कदम उठाया जाए। एसपी ने किसान आंदोलन के मद्देनजर जिले में यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा की और कहा कि किसी भी मार्ग पर किसी भी सूरत में आवागमन में बाधा नहीं पहुंचे। उन्होंने अपराध नियंत्रण की दिशा में सघन कार्रवाई करने, सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना की क्रियान्विती करने, कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षक दलों व पुलिस मित्रों की मीटिंग लेने के भी निर्देश दिए। मीटिंग में कोटपूतली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमसिंह सहित नीमराना एएसपी जगराम मीणा, कोटपूतली डीएसपी मदनलाल जैफ, बहरोड़ डीएसपी तेज पाठक, कोटपूतली थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा समेत जिले भी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
8hi7wk
p3cvp3
m7fiy4
1j1bqd
ixc40b
m8pjrh
om1z2z
jzz9fg
kbbg75