कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विप्र महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष योगेन्द्र भारद्वाज ने संस्थापक सुनील उदेईया के निर्देशानुसार आनंद कुमार शर्मा को संगठन में कोटपूतली-बहरोड़ जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आनंद शर्मा शहर के मौहल्ला बड़ाबास के रहने वाले हैं और समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर प्रकाश पायला, केडी शर्मा, मिलन शर्मा, रामसिंह पायला, सुभाष पायला, दीपक शर्मा, सुमित, यश भारद्वाज, जिलेंद्र पायला, जयसिंह पायला, लक्खा पायला, मनोज पायला और भोजराज पायला सहित कई लोगों ने बधाई दी।
2025-03-10