छात्रों को घर-घर दी जाएगी एनीमिया से बचाव की खुराक
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
एनीमिया मुक्त भारत अभियान को प्रभावी बनाने के लिए अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को आयरन फोलिक एसिड की नियमित खुराक दी जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने एक विशेष कार्य योजना तैयार की है, जिससे जिले में एनीमिया की दर को प्रभावी रुप से कम किया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आशीष सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार छुट्टियों के दौरान भी 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को आयरन फोलिक की गोलियां नियमित रुप से उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके तहत 6-9 वर्ष के बच्चों को गुलाबी गोली तथा 10-19 वर्ष के किशोरों को नीली गोली साप्ताहिक रुप से दी जाएगी। इस कार्य में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, स्वच्छता व पोषण समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और स्वास्थ्यकर्मी मिलकर सक्रिय भूमिका निभाएंगे। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को गोलियां वितरित करेंगी और उनके सेवन का भी सत्यापन करेंगी। सीएमएचओ ने यह भी निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं, विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयरन फोलिक एसिड की गोलियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि वितरण में कोई बाधा न आए।
3mlbfd
ffcde5
f1drli
89x5s1
n2tgex
kdgpai
zznutl