कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पंचमुखी हनुमान मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद के मातृशक्ति आयाम द्वारा सीता नवमी उत्सव श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका बाला देवी ने माता सीता के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीता माता श्रेष्ठ पुत्री, पत्नी, बहू, भाभी और माता के रुप में नारी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि यदि नारी शक्ति माता सीता के पदचिन्हों पर चले तो परिवार, समाज और राष्ट्र में रामराज्य की स्थापना संभव है। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने भजन गायन के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
2025-05-06
qqck46
yp5wrw
upa5h0
u9rhwb
4tmqkv
h29lwq
h29lwq
vwdtqu