कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बसपा की ओर से सोमवार को एक दिवसीय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संगठन विस्तार एवं समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक प्रात: 11 बजे बीडीएम अस्पताल के पास कोटपूतली में होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि भगवान सिंह बाबा व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम बारुपाल सहित जोन प्रभारी सीताराम गोठवाल व जिला प्रभारी दीपचंद आर्य भी मौजूद रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीवान चंद जोया करेंगे।
2025-05-04
k69414
b4h2jm
c7mhjt
uok7xv
ktsr0z