आईसीएआई ने घोषित किया परीक्षा परिणाम
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा घोषित किए गए सीए फाइनल के परीक्षा परिणाम में सोनाली मित्तल व नितीश बंसल ने कामयाबी पाई है। शहर के हंस कॉलेज के पास रहने वाले संजय मित्तल की बेटी सोनाली ने अपने दूसरे प्रयास में सफलता पाई है। सोनाली का परिवार मूलरुप से कोटपूतली के ही सुदरपुरा ढ़ाढ़ा का रहने वाला है। सोनाली ने अपनी सफलता का श्रेय दादा समाजसेवी बिहारीलाल मित्तल सहित माता-पिता व अन्य परिजनों एवं गुरुजनों को दिया है। सोनाली के भाई आदित्य भी सीए है, जो वर्तमान में आईएएस की तैयारी कर रहा है। दूसरी ओर शहर के देहली दरवाजा निवासी युवक नितीश पुत्र विनोद कुमार बंसल ने भी सीए फाईनल में कामयाबी पाई है। नितीश को प्रथम प्रयास में ही सफलता मिली। उसके पिता विनोद खुद का व्यवसाय करते हैं, जबकि मां शोभा बंसल गृहणी हैं। नितीश ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने दादा स्व.हनुमान प्रसाद व माता-पिता को दिया है।
jc92yu
gj3twi
r57h1s
pwuuzb
da2i8o
opjmyn
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
5qjbjl