कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
एक व्यक्ति ने अपने ही परिचित पर गाड़ी खुर्दबुर्द करने का गंभीर आरोप लगाया है। समीप के बींजाहेड़ा ग्राम निवासी सुभाष चंद गुर्जर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी कुछ दिन पहले रितिक गुर्जर निवासी मोलाहेड़ा को अस्थायी रूप से उपयोग के लिए दी थी, लेकिन अब वह गाड़ी वापस नहीं कर रहा। सुभाष के अनुसार, गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम को रितिक ने हटाकर उसकी ट्रैकिंग बंद कर दी और फोन पर यह तक कह दिया कि उसने गाड़ी को कटवा दिया है। जब सुभाष आरोपी के घर पहुंचा तो वह फरार मिला और अब तक उसका कोई अता-पता नहीं है। बताया गया वाहन विक्रम गुर्जर निवासी बींजाहेड़ा के नाम पर पंजीकृत है, जो सुभाष के चाचा का बेटा है। कोटपूतली पुलिस ने सुभाष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
2025-05-09
608n8v
xcpzic
mxwyg2
2qy93f
ldebd4
rt3fvz