खरखड़ी गांव के एससी मौहल्ले में 10 दिनों से अंधेरा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के खरखड़ी गांव के एससी मौहल्ले में पिछले करीब 10 दिनों से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। पिछले कई दिनों से चक्कर काटने के बाद जब ग्रामीण मंगलवार को फिर कार्यालय पहुंचे तो उन्हें आदेश देने के बावजूद एनवक्त पर ट्रांसफार्मर देने से इंकार कर दिया गया। इस पर लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया तो सूचना पर पुलिस भी पावर हाउस पहुंच गई। पूर्व सरपंच संतोष गुर्जर सहित सतीष मेघवाल, संजय कुमार, रविकांत, जोगेन्द्र, बंटी कटारिया, गिरिराज आर्य, सुबेसिंह व टिंकू सहित अनेक लोगों का कहना था कि इंडेन बनने और ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने के बाद भी हमें नहीं दिया जा रहा है। एनवक्त पर गेटपास को रद्द कर दिया गया, जबकि गांव में लोग पिछले 10 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। इसे लेकर लोगों ने हंगामा शुरु किया तो तुरंत इसकी सूचना थाने में दे दी गई। इत्तला पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लोगों ने विभाग के एसई से लेकर एक्सईएन व एसडीएम तक इसकी शिकायत की, लेकिन उन्हें ट्रांसफार्मर नहीं मिला। इस संबंध में एईएन दीपक मिश्रा का कहना है कि उपभोक्ताओं का 10 केवी का ट्रांसफार्मर जला था, जो उपलब्ध नहीं है। यहां मौजूद 16 केवी का ट्रांसफार्मर नारेहड़ा कार्यालय को देने के लिए रखा गया था, जिसे देना संभव नहीं था। बुधवार को और ट्रांसफार्मर यहां पहुंचेंगे, आते ही आवंटित कर दिया जाएगा।
nfqb8b
yn0qlk
atgmy2
hi6ymo
eglhss
ywsbtl
ywsbtl
d60s7t